top of page
Search
  • alpayuexpress

यूपी में कोरोना वायरस के मामले एक लाख 36 हजार पार,अब तक 2230 की मौत




अगस्त गुरुवार 13-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


लखनऊ,। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के साढ़े चार हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच राज्य में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 36 हजार को पार कर गई है। बुधवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4583 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

4583 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 1 लाख 36 हजार 238 हो गई है। इसमें से 84 हजार 661 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 49 हजार 347 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज जारी है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना के कारण अभी तक कुल 2230 लोगों की मौत हुई है।

1 view0 comments
bottom of page