- alpayuexpress
कोरोना संक्रमित व्यक्ति की गम्भीर हाल में मौत, मचा हड़कंप

अगस्त शनिवार 15-8-2020
मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस
नंदगंज। क्षेत्र के मदारपुर (सम्मनपुर) निवासी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की शुक्रवार को उपचार के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी। जिसके बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। सम्मनपुर निवासी मोहन यादव कोरोना से संक्रमित था। जिसके बाद उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे बीएचयू ले जाया गया था, वहीं उसका इलाज चल रहा था। इस बीच शुक्रवार को उसकी स्थिति ज्यादा गम्भीर हो गई तो उसे लखनऊ के पीजीआई में रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।