top of page
Search
  • alpayuexpress

गाजीपुर में 4 अंकों के पार हुआ कोरोना, 55 नए मरीजों के साथ 1024 हुए संक्रमित, बहरियाबाद थाने में हुआ



जुलाई बुधवार 29-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


गाजीपुर। आखिरकार गाजीपुर में कोरोना ने हजार मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को पार कर ही लिया। जब से जिले में एंटीजेन किट से टेस्ट शुरू हुए हैं, कोरोना के मरीजों के मिलने से आंकड़ों में भारी तेजी आई है। इसी क्रम में जिले में मंगलवार को कुल 55 कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1024 हो गई। जिसमें से 548 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 10 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 476 है। नए मिलने वाले मरीजों में बहरियाबाद थाने में एसआई समेत 10 पुलिसकर्मी, गहमर थाने में 8 पुलिसकर्मी, सैदपुर बाजार, सीएचसी व कोतवाली पर 6, दिलदानगर में 1, गहमर में 4, जमानियां पीएचसी पर 4, नवली में 1, डेढ़गांवा में 1, नगसर मीर राय में 1, उतरौली में 1, चांदनी कुंडेसर में 2, नेवादा में 1, जखनियां के कनुआन में 1, नैसारा में 1, जखनियां में 1, मरदह के सिंगेरा में 1, कबीरपुर बहरियाबाद में 1, कलेक्ट्रेट कार्यालय में 1, जमानियां में 1, लोहरपुर भांवरकोल में 1, नवापुरा मोड़ पर 1, जमालपुर में 1, जफरापुरा में 1, कोटकिला कोहना में 1, बड़ी बाजार में 1, शास्त्री नगर में 1 व एसपी आवास पर 1 कोरोना संक्रमित मिला।

1 view0 comments
bottom of page