- alpayuexpress
15 संक्रमितों के साथ नंदगंज बाजार में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 63 मिले संक्रमित तो 100 प्रतिशत से भी ज्या

अगस्त गुरुवार 13-8-2020
अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस
गाजीपुर। गाजीपुर में बुधवार को कोरोना ने एक बार फिर बड़ी बढ़त लेते हुए 63 लोगों को संक्रमित कर दिया। जिसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1817 पर पहुंच गई। जिसमें से 1175 स्वस्थ हो चुके हैं और 13 की मौत हो चुकी है। जिले में अब भी 642 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात ये है कि एक ही दिन में 68 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बुधवार को नंदगंज में हुए कोरोना विस्फोट में सबसे ज्यादा 18 संक्रमित मिले। जिसमें से नंदगंज बाजार के एक ही परिवार के 4 समेत 15 व बाकी 3 नंदगंज के ही बरहपुर, अतरसुआ व सिहोरी के हैं। इसके अलावा पुलिस लाइन में 3, सुखा कासिमाबाद में 6, जमालपुर वार्ड 25 में 1, शास्त्रीनगर में 1, गाजीपुर में 1, सैदपुर में 1, खालिसपुर में 1, लोचैन में 1, त्रिलोकपुर में 1, नवली में 7, मोहम्मदाबाद वार्ड 21 में 1, वार्ड 9 में 1, वार्ड 16 में 1, चांड़ीपुर में 1, मोहम्मदाबाद में 2, बालापुर में 1, मरदह में 1, देवा में 1, फतेहपुर कासिमाबाद में 1, सोनबरसा में 1, मतसा जीवपुर में 1, वासुदेवपुर में 1, बजरंग कालोनी जमानियां में 1, शेरपुर कलां में, इंदौर कासिमाबाद में 1, नई बाजार गाजीपुर में 1, बड़ीबाग कालोनी में 1, ददरी घाट में 2, रामपुर सलेमपुर में 1 व सलारपुर में 1 संक्रमित मिले। बहरहाल, बुधवार को एंटीजेन किट से सिर्फ 197 की जांच की गई। जिसमें से 15 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। गौरतलब है कि एंटीजेन किट से तत्काल रिपोर्ट मिलने के चलते एक ही व्यक्ति कई बार जांच करा रहे थे। ऐसे में संभवतः किट की कमी के चलते किट से जांच को प्राथमिकता न देकर आरटी पीसीआर जांच को प्राथमिकता दी जा रही है।