top of page
Search
  • alpayuexpress

2 दिनों की लगाम के बाद फिर से कोरोना बेलगाम, गाजीपुर में एक दिन में मिले इतने

2 दिनों की लगाम के बाद फिर से कोरोना बेलगाम, गाजीपुर में एक दिन में मिले इतने


नवम्बर बुधवार 18-11-2020


दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। दो दिनों की लगाम के बाद मंगलवार को जिले में कोरोना फिर से बेलगाम हो गया। जिसके चलते 21 नए संक्रमित मिले। नए संक्रमितों के साथ ही कुल संख्या 4655 हो गई। जिसमें से 4460 स्वस्थ हो चुके हैं और 69 की मौत हो चुकी है। नए मरीजों में सैदपुर के वार्ड 9 संगत आश्रम, उचौरी, नसीरपुर, खानपुर व मलहीपुर मसोन औड़िहार के अलावा सलेमपुर, अमौरा, जंगीपुर, गाजीपुर, रामवन, कोडरा, चंद्रशेखर कालोनी, भीखमपुर, मलिकनाथपुर, महारे, सोकनी, भागमलपुर मरदह, शहाबुद्दीनपुर, खरबाडीह मनिहारी, मिश्रवलिया व दिलदारनगर में 1-1 संक्रमित मिले।

1 view0 comments

Comments


bottom of page