top of page
Search
  • alpayuexpress

सीएम योगी का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और एक्शन, यहां के पूर्व जिला कमांडेंट को किया बर्खास्त….

सीएम योगी का भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और एक्शन, यहां के पूर्व जिला कमांडेंट को किया बर्खास्त….


अक्टूबर शुक्रवार 23-10-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार तथा भ्रष्टाचारी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने वाले जिला कमांडेंट को नौकरी से बर्खास्त करने के बाद अब सीएम योगी ने भ्रष्टाचार में लिप्त लखनऊ में तैनात रहे जिला कमांडेंट की सेवा समाप्त कर दी गई है।


लखनऊ में तैनात रहे जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कृपा शंकर पाण्डेय ने फर्जी मस्टररोल तैयार कर अनियमितता करते हुए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई और भुगतान भी कराया। मामले की शासन स्तर से हुई गहन जांच के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला कमांडेंट कृपा शंकर पांडेय को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।

0 views0 comments

コメント


bottom of page