- alpayuexpress
CM शिवराज ने बनाए 31 के बजाय 34 मंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
काजोल शाह -अल्पायु एक्सप्रेस
🕹️CM शिवराज ने बनाए 31 के बजाय 34 मंत्री, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
⌛⏳पंजाब सरकार की अनदेखी व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते नाभा रियासत का हिस्सा रहे जैतो मंडी का ऐतिहासिक किला लगभग मिट्टी में मिल गया है। बारिश के कारण पहले से जर्जर यह किला मलबे में तब्दील हो गया है। किले की इमारत का भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से भी खास रिश्ता रहा है। साल 1923 में नाभा रिसायत के महाराजा रिपुदमन सिंह को ब्रिटिश साम्राज्य द्वारा सत्ता से हटाए जाने के खिलाफ सिख संगत ने संघर्ष शुरू किया था। इसका समर्थन करने जैतो पहुंचे पंडित जवाहर लाल नेहरू को गिरफ्तार कर लिया गया था और इसी किले की हवालात में बंद किया गया था। इस हवालात को एक यादगार के रूप में विकसित किया गया था लेकिन इसकी छत भी पिछले साल जुलाई में बारिश की वजह से गिर गई थी और अब किले का बाकी हिस्सा भी मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है। लंबे समय से हवालात समेत समुचे किले के रख रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था ।
बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू की यादों से जुड़ी इस हवालात को देखने राजीव गांधी और राहुल गांधी आ चुके हैं। इसके रखरखाव को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 50 लाख रुपये भी खर्च किए थे लेकिन फंड का सही उपयोग ना होने के कारण इसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया। अब यह ऐतिहासिक किला बारिश में धराशायी हो गया।