DM की आम जनमानस से अपील जनपद में चाय, कॉफी, ढाबों व दुकानों में काढा पिलाये
जुलाई रविवार 19-7-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
उन्नाव, (उ0प्र0) : कोरोना वैश्विक महामारी के चलते कोरोना महामारी बचाव हेतु जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आम जनमानस से अपील की है कि चाय कॉफी कोल्ड ड्रिंक की जगह पर काढा की मांग कर पीने में प्रयोग करें ताकि कोरोना वायरस का बढते खतरे को कम किया जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद की जनता से कोल्ड ड्रिंक, चाय, कॉफी पीने की जगह काढ़ा पीने पर जोर दिया और उन्होंने दुकानदारों से भी आवाहन किया है कि अच्छी गुणवत्ता युक्त अदरक, तुलसी, कालीमिर्च, गुड आदि डालकर काढे़ को बनाकर लोगों को पीने हेतु जागरूक करे। जिससे कोरोना वैश्विक महामारी से आम जनमानस की सुरक्षा हो सके।
Comments