top of page
Search
  • alpayuexpress

अमन-चैन संग घरों में ही मनाएं बकरीद, सीधी निगरानी में हैं अफवाह फैलाने वाले - एसडीएम




जुलाई शनिवार 25-7-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस\


सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें आगामी बकरीद को मनाने को लेकर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने लोगों को निर्देश देने के साथ ही अपील की। एसडीएम अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि बकरीद पर्व मुस्लिम भाईयों का बड़ा पर्व है लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पर्व को घरों में ही मनाएं। कहा कि बीते कुछ माह के बीच पड़ने वाले हर पर्व को सभी धर्म के लोगों ने समाजहित को देखते हुए अपने घरों में ही मनाया है। क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने सभी से शांति कायम रखने की अपील करते हुए ताकीद किया कि अगर किसी भी तरह की अशांति या अव्यवस्था किसी भी व्यक्ति द्वारा फैलाने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भी किसी भी तरह के अफवाहों को हवा न देने की अपील की। इस मौके पर कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य समेत नगर के साभ्रांत नागरिक मौजूद थे।

0 views0 comments
bottom of page