top of page
Search
  • alpayuexpress

CBSE 12वीं परिणाम घोषित!...सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, विज्ञान वर्ग

CBSE 12वीं परिणाम घोषित!...सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानिया के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, विज्ञान वर्ग में अनुपम-पीयूष ने किया टॉप


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद्, नई दिल्ली ने आज बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया। घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार सनशाइन पब्लिक स्कूल, जमानियाँ के कुल 15 छात्र/छात्राओं ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया है। जिसमें विज्ञान वर्ग के छात्र अनुपम सिंह और पीयूष सिंह ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 95.80% अंक अर्जित करते हुए विज्ञान वर्ग में गाजीपुर जिले के टापर रहे। विज्ञान वर्ग में तृप्ति सिंह ने 95.20%, अंक अर्जित कर जिले में दुसरा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में विद्यालय की छात्रा नैंसी राय 93.00%, अंक अर्जित कर जिले में दुसरा स्थान प्राप्त किया। मनीश उपाध्याय 93.80%, अनुप्रिया यादव और मंजीत यादव को 92.80%, सुषान्त कुमार, सानिया जाफरीन को 92.60%, जीषान खान को 92.00%, षिल्पा 91.80%, आदित्य उपाध्याय 91.40%, मो0 आकिब खाँ और आयुश सिंह को 91.20%, ष्वेता कुमारी को 90.80%, अंक प्राप्त हुआ है। विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में, सनषाइन पब्लिक स्कूल, जमानियाँ के छात्र/छात्राए शत-प्रतिशत सफल रहे। उत्कृश्ट परीक्षा परिणाम से विद्यालय में हर्ष का वातावरण है। सफल छात्र/छात्राओं को मिष्ठान खिलाकर हार्दिक बधाई एवं षुभकामनाए दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह, अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एच0ओ0डी0 प्राइमरी विंग श्रीमती पूजा सिंह व समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।

14 views0 comments

Comentarios


bottom of page