टीआरपी के फर्जीवाड़े की जांच करने सीबीआई की टीम लखनऊ पहुँची,आज सीबीआई की टीम गोल्डन रैबिट कंपनी के रीजनल डायरेक्टर कमल शर्मा से करेगी पूछताछ,हज़रतगंज थाने से एफआईआर की कॉपी भी सीबीआई ने हासिल की
अक्टूबर शुक्रवार 23-10-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
अर्णब गोस्वामी और न्यूज चैनल समेत 9 को नोटिस, क्यों न 'पूछता है भारत' पर रोक लगा दें- हाईकोर्ट
इंदौर। न्यूज चैनल आर. भारत और उसके एमडी अर्णब गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने न्यूज चैनल सहित अर्णब गोस्वामी और अन्य 9 को नोटिस जारी किया है और जवाब देने के लिए 6 हफ्तों का वक्त दिया है। कोर्ट ने पूछा है कि क्यों न पूछता है भारत नाम से चलाए जाने वाले चैनल के कार्यक्रम पर रोक लगा दी जाए। न्यूज चैनल में चलने वाले पूछता है भारत कार्यक्रम को लेकर अधिवक्ता रोहन व्यास ने याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस एसएससी शर्मा और शैलेन्द्र शुक्ला की बैंच ने ये नोटिस जारी किया है।
6 हफ्तों में मांगा जवाब
कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आर. भारत न्यूज चैनल, चैनल के एमडी अर्णब गोस्वामी, ट्राई, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, न्यूज ब्रॉडकास्ट एसोसिएशन, न्यूज ब्रॉडकास्ट स्टैंडर्ड अथॉरिटी, इलेक्ट्रानिक मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न 'पूछता है भारत' कार्यक्रम पर रोक लगा दी जाए। जो जनहित याचिका कोर्ट में दायर की गई है उसमें कहा गया है कि अर्णब गोस्वामी अपने निजी सवाल, एजेंडे चैनल के जरिए पूछते हैं और सवाल पूछता है भारत या फिर भारत पूछता है सवाल टैग लाइन का अक्सर इस्तेमाल करते हैं। जबकि संविधान में किसी को भी इस तरह की आजादी नहीं दी गई है कि देश की तरफ से कोई व्यक्ति या संस्था किसी से इस तरह से सवाल कर सके। याचिका में ये भी कहा गया है कि कई मामलों में मीडिया ट्रायल भी होता है ऐसे में इससे भी मामले प्रभावित हो सकते हैं। साथ ही अर्णब गोस्वामी की भाषा को लेकर भी याचिका में सवाल किया गया है।
➡️●>> महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना वायरस से हुए संक्रमित
महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री मंत्री अजित पवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवार में संक्रमण के लक्षण फिलहाल हल्के हैं और वह मुंबई स्थित अपने आवास पर ही क्वारंटाइन है.
पिछले सप्ताह, पवार ने राहत और बचाव कार्य की निगरानी के लिए पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित हिस्सों का दौरा किया था. सोलापुर जिले में उन्होंने घोषणा की थी कि संकट से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. राजस्व अधिकारियों को तत्काल आधार पर क्षति के आकलन के काम को पूरा करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा था 'कोई भी किसान छूटेगा नहीं.'
➡️●>> रूडी-शाहनवाज के बाद अब बिहार के डिप्टी CM सुशील कुमार मोदी भी हुए कोरोना पॉजिटिव
एक बड़ी खबर बिहार के सियासी हलके से आ रही है जहां डिप्टी सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील कुमार मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है. दरअसल हाल के दिनों में सुशील मोदी ने बिहार में चुनावी जनसभा और प्रचार की कमान संभाल रखी है, ऐसे में रोजाना उनकी औसतन 5 से 7 जनसभाएं हो रही थीं.
चुनाव प्रचार से पहले भी बीजेपी के सीनियर नेता मोदी बिहार के विभिन्न जिलों में घूम रहे थे ऐसे में उनकी कोरोना की खबर ने सबों को चकित कर दिया है. सुशील कुमार मोदी को बिहार में बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है. मोदी ने ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर ट्वीट के माध्यम से दी है.
Comments