अगस्त गुरुवार 13-8-2020
झांसी से अजय झा पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी या फिर किसी भी स्थान पर अगर आपको सुनसान जगह पर एक खूबसूरत लड़की लिफ्ट मांगती दिखे तो आप सावधान हो रहें। आपका लिफ्ट देना आपको इतना भारी पड़ सकता है जिसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते, क्योंकि जो बानगी हम आपके सामने रखने जा रहे हैं उसको देख कर आप हैरत में पड़ जाएंगे। मामला मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां शाम होते ही शातिर हसीनाओं का गैंग शिकार की तलाश में सड़क पर उतर आता है। शातिर हसीनाओं का ये गैंग सुनसान जगह पर अस्त-व्यस्त हाल में खड़े होकर दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों से लिफ्ट मांगता है। सुनसान जगह पर किसी भी लड़की को अकेला देख लिफ्ट देने वाले इतनी आसानी से इन हसीनों का शिकार हो जाते हैं। मऊरानीपुर कस्बे में बीते कई दिनों से लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा था। इन हसीनाओं द्वारा लिफ्ट मांग कर लोगों का अपहरण कर उनसे फिरौती मांगने का सिलसिला बना दिया था। ऐसे ही एक मामले की जब पुलिस को जानकारी हुई तो पुलिस ने नाटकीय अंदाज में हसीनों को पकड़ने के लिए एक चाल चली। एक पीड़ित व्यक्ति ने एक किशोरी को कुछ दिन पहले लिफ्ट दी थी। इसके बाद जैसे ही गाड़ी सुनसान जगह पर पहुंची युवती इस युवक से झगड़ा करने लगी। इसी दौरान शोर सुनकर इस हसीना गैंग के 5 साथी और आ गए जिन्होंने इस युवक को बंधक बना लिया। युवक को बंधक बनाने के बाद हसीना गैंग ने युवक से फिरौती मांगी। मजबूरन युवक ने अपने दोस्त को फोन कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। अपहरण होने के बाद मामला पुलिस में जैसे ही पहुंचा पुलिस ने इस हसीना गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक छात्र लड़की समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया लिफ्ट मांग कर शिकार फंसाते थे। सुनसान जगह पर गाड़ी से उतरते ही वाहन चालक से लड़कियां लिपटने लगती थीं। फिलहाल इस गैंग के खुलासे के बाद पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जो इस हसीना गैंग के शिकार हो चुके हैं।
Comments