top of page
Search
  • alpayuexpress

यहां के बीजेपी विधायक का ऐलान , विधायकी से दे दूंगा इस्तीफा अगर………..उठाया मुद्दा




सितंबर गुरुवार 3-9-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


जनपद हरदोई में सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक के माध्यम से अपने क्षेत्र की सड़कों का मुद्दा उठाया है। उन्होंने लिखा कि यदि अपनी सरकार में पिहानी, गोपामऊ के चारों तरफ की जर्जर सड़कें न बनवा सका तो अपनी नैतिक और राजनैतिक जिम्मेदारी समझते हुए विधायक पद से ही त्यागपत्र दे दूंगा।


फेसबुक पर जर्जर सड़क की फोटो के साथ की गई पोस्ट में लिखा कि पिहानी व गोपामऊ के चारों तरफ के भाइयों, दर्द जो देखा इनका हमने, तो हम अपना भूल गए। क्योंकि अपना गम इनसे कम है। मैं आप और आप की भावनाओं के साथ हूं। प्रयास जारी है।


उन्होंने यह भी लिखा कि मेरा और मेरे क्षेत्र की जनता का दर्द है, कृपया इसे सरकार पर हमला और सरकार विरोधी बयान न कहें। बताते चलें कि विधायक श्याम प्रकाश कई मामलों में सरकार और अधिकारियों के खिलाफ फेसबुक पर लिख चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस बार अपनी पोस्ट में लिखा कि जनता का दर्द लिखा है, इसे सरकार के खिलाफ बयान न मानें। गुरुवार की सुबह की गई विधायक की पोस्ट पर उनके समर्थक और क्षेत्रीय लोग अपने अपने विचार रख रहे हैं।

7 views0 comments
bottom of page