- alpayuexpress
भाजपा नेता के बेटे ने गोली मार कर की आत्महत्या, कमरे में मिला शव
भाजपा नेता के बेटे ने गोली मार कर की आत्महत्या, कमरे में मिला शव
नवम्बर रविवार 15-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

बुलंदशहर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और जेवर से तीन बार विधायक रह चुके होराम सिंह के बेटे ने आज यानी शनिवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 30 वर्षीय महेश के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनने के बाद जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महेश का शव जमीन पर पड़ा था और उसके पास बंदूक पड़ी थी, जिसके बाद परिजनों मामले की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।