- alpayuexpress
स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए भाजपा ने की बैठक, विरोधियों को हराकर जीत का किया दावा
स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए भाजपा ने की बैठक, विरोधियों को हराकर जीत का किया दावा
नवम्बर बुधवार 18-11-2020
दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस

गाजीपुर। स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन की तैयारी को लेकर भाजपा के छावनी लाइन स्थित जिला कार्यालय पर मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें स्नातक प्रत्याशी एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. केदारनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने कार्य संस्कृति का जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है उससे देश की राजनीति में जनता का भरोसा और विश्वास बढ़ा है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का परिश्रम सदैव सार्थक रहा है तथा मेरा सदैव प्रयास रहा है कि अपने क्षेत्र की जनता के हर दुःख व सुख में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर सकूं। विधायक डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्यधारा मे लाने के लिए भाजपा ने लगातार प्रयास किया है। जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है। आज देश आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि पार्टी के सिद्धांत, विचार तथा कार्यकर्ताओं के श्रम व बल पर हमने विपक्ष को सदैव धराशायी किया है और इस चुनाव में भी एक बार पुनः विजय लक्ष्य हासिल करेंगे। इसके पश्चात प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की। इस मौके पर उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, काशी क्षेत्र के महामंत्री अमरनाथ यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रामनरेश कुशवाहा, रमाशंकर उपाध्याय, अच्छेलाल गुप्ता, अमरेश गुप्ता, मनोज सिंह, कृष्णानन्द राय, शशिकान्त शर्मा आदि रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह व संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया। आभार स्नातक निर्वाचन के जिला प्रभारी जितेन्द्र नाथ पांडेय ने ज्ञापित किया।