विद्युत पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत, साथी की हालत गम्भीर, मचा कोहराम
नवम्बर शनिवार 7-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
सैदपुर। थानाक्षेत्र के बौरवां स्थित नहर किनारे बिजली के पोल से टकराकर युवक की मौत हो गई, वहीं उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। कान्दर निवासी विजय राजभर 25 पुत्र सुरेश अपने साथी प्रद्युम्न 25 के साथ शुक्रवार को कहीं गया था। इस बीच वापस आने के दौरान वो बौरवां से नहर किनारे आने लगे। बताया जा रहा है कि नशे में होने के चलते बाइक एक बिजली के खम्भे से टकरा गई। जिसमें विजय की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं प्रद्युम्न गम्भीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद विजय के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रोरोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पत्नी समेत 2 मासूम बच्चे छोड़ गया है।
Comments