- alpayuexpress
गैरेज में खड़ी बाइक गायब, सीसीटीवी में दिखा ये

गैरेज में खड़ी बाइक गायब, सीसीटीवी में दिखा ये
जुलाई गुरुवार 23-7-2020
दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस
मरदह। क्षेत्र के स्थानीय बाजार में मंगलवार की रात चोरों ने गैरेज में खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। रायपुर बाघपुर निवासी अभय यादव मरदह बाजार में जयप्रकाश पांडेय के मकान में किराए पर रहते हैं। रोज की तरह उन्होंने अपनी बाइक मकान के गैरेज में खड़ी कर दी और सोने चले गए। अगले दिन बाइक न मिलने पर आस पास ढूंढा, इसके बाद सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी की बात पता चली। उन्होंने थाने में तहरीर दी।