top of page
Search
  • alpayuexpress

गाजीपुर के कोट मुहल्ला में कोरोना का बड़ा ब्लास्ट, 1-1 साल के 4 बच्चे व 5 साल की मासूम भी हुई कोरोना




जुलाई शनिवार 25-7-2020


दिनेश कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर, (दुल्लाहपुर )-अल्पायु एक्सप्रेस


गाजीपुर। जिले में कोरोना का ताबड़तोड़ कहर जारी है। बीते एक सप्ताह से लगातार बेहद बड़ी संख्याओं में मिल रहे मरीजों का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा और जिले के कोट मुहल्ला में कोरोना बम फूटने के साथ ही जिले में 26 नए मरीज मिले। हैरानी ये है कि नए मिले 26 मरीजों में जहां 4 महज 1 साल की उम्र के मासूम हैं तो वहीं एक 5 साल की मासूम भी शामिल है। नए मरीजों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 711 हो चुकी है, जिसमें से 452 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 9 की मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीज 259 हैं। नए मिले मरीजों में सबसे ज्यादा 14 मरीज नगर के कोट मुहल्ले के हैं। वहीं भवानीपुर में 1 साल के भाई व 5 साल की बहन समेत जमानियां पीएचसी में सिर्फ 1-1 साल उम्र के 3 बच्चे पॉजीटिव मिले हैं। इसके अलावा करंडा के मैनपुर में 1, मुहम्मदाबाद के सिलाई बालापुर में 1, गाजीपुर में 1, नवकापुरा लंका में 1, सिकंदरपुर में 1, कालूपुर रेवतीपुर में 1 व नंदगंज में 1 संक्रमित मिला है। बताया जा रहा है कि एक संक्रमित नंदगंज थाने में मिला है। 26 मरीजों की रिपोर्ट में से एक रिपोर्ट ट्रूनेट से व 8 की रिपोर्ट एंटीजेन किट से आई है। जिले में इतनी बड़ी संख्या में लगातार मिल रहे मरीजों को देखते हुए जिले में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि गुरूवार को पुलिस अधीक्षक भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी।

0 views0 comments
bottom of page