- alpayuexpress
बंद होने जा रहा है BIG BAZAR, मुकेश अम्बानी कर रहे हैं बिग बाज़ार को खरीदने की तैयारी

अगस्त बुधवार 26-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
देश भर में सैकड़ो 'बिग बाजार' है अब बिग बाजार के स्टोर बन्द हो रहे हैं,अब तक रिटेल इंडस्ट्री में बिग बाजार की बड़ी धाक थी इसके मालिक फ्यूचर ग्रुप अब दीवालिया होने जा रहा है .......लगभग तय है कि उसे मुकेश अंबानी खरीदने जा रहे हैं,
लेकिन एक बड़ा सवाल यहाँ खड़ा होता है कि अब तक जो बिग बाजार स्कीम चला रहा था उसका क्या होगा ? बिग बाजार एक स्कीम चलाता आया है जिसका नाम है प्रॉफिट क्लब.....
प्रॉफिट क्लब वास्तव में एक तरह की सदस्यता है जहां आज आप एक मुश्त 10,000 रु देते है और खरीदारी कर सकते हैं 12 हजार रु की....लेकिन शर्त यह है कि 12 महीने में प्रत्येक महीने एक हजार रुपए की शॉपिंग कर सकते है
हजारों लाखों लोगों ने इस तरह के कार्ड बनवा रखे है जिनमे उनके पैसे जमा है, अब इस पैसे का क्या होगा इस तरह की ठगी को रोकने के लिए क्या प्रावधान है ?