- alpayuexpress
BHU: अस्पताल में इंटर्न कर रहा छात्र लापता

BHU: अस्पताल में इंटर्न कर रहा छात्र लापता
जुन बुधवार 10-6-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल में इंटर्न कर रहे एमबीबीएस छात्र के लापता होने से हड़कम्प मचा हुआ है। साथियों सहित परिजन उसे खोजने में जुट गए है। साथी का मोबाइल बंद होने से जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना लंका पुलिस को दी है।
बताया जा रहा है कि नवनीत पराशर पढ़ने में होनहार और तेज है। वह मूल रुप से बिहार के गोपालगंज का निवासी है। 2015 बैच का छात्र नवनीत पराशर धन्वंतरि के रूम नंबर 18 में रहता था वो 9 जून की सुबह अपनी बुलेट से निकला मगर लौट कर नहीं आया। जब देर शाम तक खोजबीन के बाद भी वह नहीं लौटा तो साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को देने के साथ ही लंका पुलिस को दी। लंका पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।