- alpayuexpress
श्रीकृष्ण के जन्म के पूर्व असलहाधारी बदमाशों ने निभाई कंस की भूमिका, असलहे की नोंक पर ‘अजन्मे कृष्ण’

अगस्त गुरुवार 13-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
युवक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है
बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के हाजीपुर चट्टी के पास बीते मंगलवार की रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम के बीच चार की संख्या में आए अराजक तत्वों ने खुलेआम अवैध असलहा लहराते हुए महिला समेत दो को मार पीटकर घायल कर दिया। इसके साथ ही वहां श्रीकृष्ण के जन्म के बाद उनकी प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और टेंट हाउस के सामान व चार पहिया वाहन को तोड़कर आयोजकों को धमकाते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया और पीड़िता से बयान लेते हुए तहरीर ली। गांव निवासिनी पीड़िता सहदेई देवी पत्नी स्व. सुक्खू सोनकर ने बताया कि उनके घर के सामने मुहल्ले के श्रद्धालुओं द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां कर रहे थे। इस बीच करीब साढ़े 10 बजे अवैध असलहा लहराते हुए 4 बदमाश पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। ये देख लोग सहम गए, फिर भी उन्होंने उन्हें मना किया। जिसके बाद बदमाशों ने फोन कर कुछ अन्य साथियों को भी बुला लिया और उनमें से एक बदमाश फिल्मी स्टाइल में हाथ में कट्टा लहराते हुए मंच पर चढ़कर नाच लगा। लोगों के रोकने पर बदमाशों ने महिला सहदेई को पीटना शुरू कर दिया और मां को बचाने आए बेटे को भी घायल कर दिया। इसके बाद भी वो नहीं थमे और कंस मामा की तरह श्रीकृष्ण के जन्म के पूर्व ही जन्म के लिए रखी उनकी प्रतिमा व अन्य पूजा सामग्री को क्षतिग्रस्त करते हुए बगल में खड़ी लल्लन माली की चार पहिया व टेंट हाउस के सामान तोड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। इधर घटना के बाद बदमाश आयोजकों को धमकाते हुए फरार हो गए। सूचना पर रात में ही पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। अगले दिन पीड़िता ने बदमाशों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए घटना का वीडियो भी थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया। थानाध्यक्ष रामनेवास ने बताया कि इस मामले में कुल 24 लोगों के खिलाफ़ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करते हुए 6 लोगों को शांति भंग के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया गया है। वहीं अवैध तमंचा लहराते हुए युवक को भी जल्द ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है