- alpayuexpress
मक्का में लगा बिना परमिट प्रवेश पर प्रतिबन्घ, रविवार से लागू होगा ये नया नियम

मक्का में लगा बिना परमिट प्रवेश पर प्रतिबन्घ, रविवार से लागू होगा ये नया नियम
जुलाई रविवार 19-7-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
रियाद मक्का। विश्व व्यापी कोरोना प्रकोप को देखते हुए मुस्लिमों के पवित्र शहरो पर भी नये नियम लागू हो रहे है इसी क्रम में मक्का के कई स्ािलों पर प्रतिबंध लागू कर दिये गये है।
स्थानीय समचार पत्रों की रिपोर्टो पर यकीन किया जाये तो आगामी रविवार से सरकार ने बिना परमिट के कई स्थ्लों पर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है, ये प्रतिबंध रविवार से लागू हो जोयगें।
स्थानीय गल्फ न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि पवित्र शहर मक्का में सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र मीना, मुजदलिफा और अराफात की पहाडियों सहित अन्य कई स्थलों पर प्रवेश बिना परमिट के नही दिये जायेगें।