top of page
Search
  • alpayuexpress

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी की दो करोड़ की जमीन हुई कुर्क, अब तक पत्नी व साले की 28 करोड़ 58 लाख क

बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी की दो करोड़ की जमीन हुई कुर्क, अब तक पत्नी व साले की 28 करोड़ 58 लाख की संपत्ति को कुर्क कर चुकी है गाजीपुर पुलिस


नवम्बर शनिवार 7-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रे



गाजीपुर। पूरे प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस के खाते में बड़ी उपलब्धि आई है। सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने बताया कि इस अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस ने आईएस-191 गैंग के मुखिया व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी व उनके साले अनवर शहजाद और शरजिल रजा की करीब 28 करोड़ 58 लाख कीमत भू व भवन के रूप में मौजूद संपत्तियों को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क कर दिया है। जिसमें से 12 भू-संपत्तियां हैं। उनमें से 3 गाजीपुर में व 9 भू-संपत्तियां मऊ में स्थित हैं। इसी क्रम में शनिवार को भी पुलिस ने अफशां अंसारी की सदर के बबेड़ी स्थित करीब दो करोड़ कीमत की जमीन को कुर्क कर दिया और उस पर सार्वजनिक सूचना का बैनर लगा दिया। सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि हर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसका उदाहरण बीते कुछ समय में उन सभी के खिलाफ हुई कार्रवाईयां हैं। इस मौके पर तहसीलदार मुकेश सिंह, कोतवाल विमल मिश्र समेत भारी संख्या में पुलिस टीम थी।

1 view0 comments
bottom of page