- alpayuexpress
बागपत: दाढ़ी कटवाकर पुलिस ऑफिस पहुंचा निलंबित दरोगा‚ SP ने किया बहाल
बागपत: दाढ़ी कटवाकर पुलिस ऑफिस पहुंचा निलंबित दरोगा‚ SP ने किया बहाल
अक्टूबर रविवार 25-10-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


दाढ़ी कटवाकर SP को सल्यूट करते हुए इंतसार अली
बागपत: पुलिस विभाग की बिना अनुमति के दाढ़ी बढ़ाने वाले दरोगा इंतसार अली को आखिरकार विभाग के नियम अनुसार अपनी दाढ़ी कटवानी पड़ी। दाढ़ी कटवाने के बाद इंतसार अली पुलिस ऑफिस पहुंचे‚ जहां एसपी अभिषेक सिंह ने उनका निलंबन वापस ले लिया है।
आपको बता दे कि 4 दिन पहले बागपत के रमाला थाने में तैनात SI इंतसार अली को इसलिए निलंबित कर दिया गया था कि उन्होने विभाग की बिना अनुमति के लम्बी दाढ़ी बढ़ा ली थी।
दाढ़ी में इंतसार अली की फोटो
दरोगा पर नियमों का उल्लंघन और आदेश का पालन न करने का आरोप लगा था, निलंबित किये गए दरोगा इंतसार अली बागपत के रामाला थाने में तैनात थे। इसके बाद एसपी अभिषेक सिंह ने दरोगो को निलंबित कर दिया था। ये मामला काफी सुर्ख़ियों में रहा। कुछ मुस्लिम संगठनो ने तो दरोगा पक्ष में प्रदर्शन भी किया था।
लेकिन अब सब इन्स्पेक्टर इंतसार अली दाढ़ी कटवाकर वापस ड्यूटी पर आ गए हैं, ये जानकारी बागपत पुलिस की ओर से दी गई है, बागपत पुलिस ने दरोगा इंतसार अली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दाढ़ी काटकर निर्देशों का पालन करने के उपरान्त उपनिरीक्षक इंतसार अली को पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा निलंबन से बहाल किया गया है।