- alpayuexpress
लखनऊ के बाबूजी नहीं रहे, शोक की लहर

लखनऊ के बाबूजी नहीं रहे, शोक की लहर
जुलाई मंगलवार 21-7-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में
सुबह 5-35 पर ली अंतिम सांस
लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री लालजी टण्डन का निधन हो गया। लखनऊ के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था। वह 85 साल के थे।
उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन "गोपाल जी" ने लालजी टंडन के निधन की जानकारी ट्वीटर के जरिए दी, आशुतोष टंडन ने ट्वीटर पर लिखा बाबू जी नहीं रहे।
लालजी टंडन का 12 अप्रैल 1935 को लखनऊ में जन्म हुआ था।