- alpayuexpress
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करने पहुंचे अवनीश अवस्थी, जनवरी अंत तक पूर
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करने पहुंचे अवनीश अवस्थी, जनवरी अंत तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे शुरू होने की उम्मीद
नवम्बर शनिवार 7-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने के लिए एक बार फिर से प्रदेश के अपर मुख्य सचिव व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी शनिवार को जिले में पहुंचे। शनिवार की दोपहर उनका उड़नखटोला कासिमाबाद स्थित एक्सप्रेस वे पर ही उतरा। जिसके बाद वो एक्सप्रेस वे के कार्यालय पर पहुंचे और वहां कार्य प्रगति का जायजा लिया। इसके पश्चात कुछ स्थानों पर सड़क के गुणवत्ता का भी जायजा लिया और जाते समय हवाई सर्वेक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह से 8 दिसंबर तक सड़क का कार्य पूरा कर लिया जाए, क्योंकि जनवरी के अंत तक इस सड़क को जनता को समर्पित करके पूरी तरह से आवागमन सुचारू कर देने की शासन की मंशा है। बताया कि इस मार्ग के बन जाने के बाद जिला मुख्यालय से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 9 घंटे में तय की जा सकेगी। कहा कि रेलवे के पुलों वाले क्षेत्रों में काम का निरीक्षण करने के लिए अधिकारी पहुंचेंगे।