ARTO कार्यालय पर!...हरी झंडी दिखा कर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर यातायात पुलिस द्वारा ARTO कार्यालय पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का कि गया शुभारंभ, लोगो से किया गया यातायात नियमो का पालन करने कि अपील, दिलाई गई यातायात नियम उल्लंघन न करने कि शपथ तथा हरी झंडी दिखा के किया गया प्रचार वाहन को रवाना । कार्यक्रम मे PTO श्री राजेश सिंह पटेल ARTO RI श्री संतोष सिंह पटेल, यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी,MLC चंचल सिंह के प्रतिनिधि पियूष पाण्डेय जी व ARTO आफिस पुरा स्टाफ व यातायात के कर्मचारी उपस्थित रहे
コメント