top of page
Search
  • alpayuexpress

आर्मी जवान कि इलाज के दौरान मौत,शव आते ही मचा कोहराम




अगस्त शुक्रवार 28-8-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


बरेसर गाजीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र के सिपाह मनरिया गांव के रहने वाले अभय कुमार बिंद 36 वर्ष पुत्र कन्हैया राम बताया जा रहा है कि अभय कुमार बिंद 2002 आर्मी में सिपाही पद पर तैनात थे इनकी तबीयत 1 वर्ष से खराब चल रही थी बताया जा रहा है कि उनके कमर के नीचे फोड़ा हो गया था और घुटने में दर्द की वजह से चलने में दिक्कत आती थी अभय कुमार बिंद का पिछले सप्ताह कमांड हॉस्पिटल में फोड़े का ऑपरेशन किया गया था।इसके कुछ दिन बाद 25 अगस्त के शाम 2:00 बजे इनकी मौत हो गई और चंडीगढ़ से एंबुलेंस के द्वारा 27 अगस्त को लगभग 1:00 बजे एक बजे शव को लाया गया। अभय बिंद के एक भाई अनिल बिंद सिपाह के ग्राम प्रधान थे,पिता कन्हैया राम जो आर्मी में कैप्टन पद पर रिटायर थे,अभय बिंद अपनी पत्नी रीता देवी 32 वर्ष दो लड़के आदित्य 10 वर्ष आलोक 8 वर्ष को अपने पीछे छोड़ गए दुःखद कड़ी में मृत सिपाही का परिवार दहाड़े मार कर रोता बिलखता रहा।


1 view0 comments
bottom of page