- alpayuexpress
ये जो पैर देख रहे हैं ना आप ये सुशासन बाबू की सरकार के कार्यों की बानगी के लिए पर्याप्त है?

अगस्त मंगलवार 18-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
यह पैर कम्यूनिटी किचेन में काम रह रही इस महिला का नहीं है बल्कि ये पैर बिहार के कुव्यवस्था का है, ये पैर सरकार के उन खोखले दावों का है जो सिर्फ ट्विटर पर सुशील मोदी के ट्वीट में दिखता है,
ये पैर केंद्र सरकार के उस विशेष पैकेज का है जो माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा उद्घोषित किया जाता रहा है, ये पैर उस उम्मीद की है जो आज भी विकास की बाट जोहे सड़क पर टकटकी लगाये खड़ा है।
खैर बिहार में तो बहार है, सरकार चुनाव कराने को आतुर है, चुनाव में कोरोना क्या ही कर पायेगा, कोरोना को भगाने के लिए सुशील मोदी जी का ट्वीट की काफी है।
ये जो तस्वीर देख रहे हैं न आप ये दरभंगा जिले के कुशेश्वर की एक महिला की है। यह महिला अभी दरभंगा में ही सरकार द्वारा संचालित कम्युनिटी किचेन की रसोइया हैं।
इस महिला के आने- जाने के लिए एक नाव का भी प्रबंध करना सरकार ने उचित नहीं समझा, जबकि ये सरकार के लिए ही काम कर रही हैं। इस बाढ़ के दुर्गम स्तिथि में कई बार ये महिला पैदल ही इस बाढ़ के पानी में आने-जाने को विवश होगी, यही कारण है कि उनके पैर की यह स्थिति है, विडंबना है बस