top of page
Search
  • alpayuexpress

धूमधाम से मना अन्नकूट का पर्व, मंदिरों में लगे 56 भोग

धूमधाम से मना अन्नकूट का पर्व, मंदिरों में लगे 56 भोग


नवम्बर सोमवार 16-11-2020


मोहम्मद इसरार, पत्रकार (सैदपुर)-अल्पायु एक्सप्रेस



नंदगंज। बाजार सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रविवार को गोवर्धन पूजा/अन्नकूट पर्व परंपरा और उत्साह के साथ मनाया गया। इशोपुर, बंतरा, बाघी, बेलासी, दाऊपुर, अतरसुआं आदि गावों में गाय के गोबर से प्रतीकात्मक गोवर्धन बनाकर पूजन किया गया। गांव की महिलाएं सुबह ही चिवड़ा, चना, घरिय़ा, धतूरा, भचकट्या आदि सामान लेकर पूजा स्थल पर एकत्र हुईं। सबने गोधन कथा के उपरांत मूसल से गोधन कुटाई की। इस पर्व पर घरों में दालपूरी, गोझिया आदि 56 प्रकार के पकवान बनाकर चढ़ाया गया और उनका स्वाद लिया गया। महिलाओं ने अपने भाईयों को प्रसाद खिलाया और आशीर्वाद लिया।

0 views0 comments
bottom of page