- alpayuexpress
जनपद में कभी भी रुक सकते है एम्बुलेंस के पहिए, सीएमओ पर लगे गंभीर आरोप,मचा हड़कम्प

जुलाई शनिवार 25-7-2020
अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस
गाजीपुर। जनपद में कभी भी रुक सकते है एम्बुलेंस के पहिये,सीएमओ ने 102,108 एम्बुलेंस के प्रोजेक्ट मैनेजर,व डिस्ट्रिक मैनेजर को अपने कार्यालय पर बुलाकर दिया माँ बहन की गाली,और दिया मुकदमा दर्ज कराने की धमकी।मामला पुलिस अधीक्षक डां ओमप्रकाश सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लखनऊ जाने के लिए सीएमओ ने एएलएस एम्बुलेंस का किया था मांग,मैनेजर के द्वारा एएलएस एम्बुलेन्स खराब होने का हवाला देकर 108 एम्बुलेंस देने की कहीं थी बात,साथ ही कार्यालय पहुंचने में किया था लेट,एम्बुलेंस के मैनेजर ने सीएमओ से माफी की मांग किया,माफी न मांगने और मुकदमा दर्ज होने की स्थिति में जनपद के सभी 102,108 एम्बुलेंस ठप्प होने की संभावना प्रबल हो गई है।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प।इस सबंध में प्रवीण श्रीवास्तव, रवि कुमार सिंह,रवीश वर्मा, दीपक कुमार राय ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य को शिकायती पत्र देकर कर न्याय की गुहार लगाई।अब देखना है यह कि आगे होता है क्या