top of page
Search
  • alpayuexpress

एंबुलेंस के जिले के अधिकारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी पर लगाया बड़ा आरोप, डीएम को पत्रक देकर दी एंबु





जुलाई शनिवार 25-7-2020


अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस


गाजीपुर। जिले में 108, 102 व एएलएस एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर समेत 3 ईएमई ने जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य को पत्रक देकर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी पर गालियां देने व नौकरी से निकाल दिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न करने की स्थिति में पूरे जिले में संचालित एंबुलेंस के पहिए रोक दिए जाने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक में जिले के 108, 102 व एएलएस के प्रोग्राम मैनेजर प्रवीण श्रीवास्तव, ईएमई रवि कुमार सिंह, ईएमई रविंद्र वर्मा व दीपक कुमार राय ने बताया कि एंबुलेंस का संचालन करने वाली कंपनी जीवीकेईएमआरआई के द्वारा वो पद पर तैनात हैं। कहा कि शुक्रवार को सुबह करीब सवा 11 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उन्हें फोन किया गया और कहा गया कि जिले के पुलिस अधीक्षक को 1 एएलएस एंबुलेंस से लखनऊ लेकर जाना है। कर्मियों ने बताया कि जिले में संचालित 3 में से एक एंबुलेंस गुरूवार को 1 मरीज को लेकर लखनऊ गई है। वहीं एक एंबुलेंस में ब्रेकडाउन है तो 1 में स्टार्टिंग की समस्या है। जिसके चलते थोड़ी देर से 108 की नई एंबुलेंस को व काफी प्रयास करके दूसरे जनपद से एक एएलएस एंबुलेंस भी मंगवाई गई और उसे लेकर वो सीएमओ कार्यालय पहुंचे। बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो वहां पहुंचे तो मुख्य चिकित्साधिकारी ने उन्हें न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि नौकरी तक ले-लेने की धमकी देते हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। पत्रक देते हुए डीएम से मांग किया कि अगर सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे जिले में एंबुलेंस का संचालन ठप कर दिया जाएगा। इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी के अलावा अपनी कंपनी के ऑपरेशन हेड व क्षेत्रीय प्रबंधक को भी पत्रक भेजा है।

0 views0 comments
bottom of page