- alpayuexpress
अंबेडकर नगर: पुलिस ने थाने में युवक को बेरहमी से पीटा, पिटाई से युवक की बिगड़ी हालत तो...

अगस्त मंगलवार 18-8-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस
अंबेडकर नगर: जिले में पुलिस का बेरहम चेहरा एक बार फिर सभी के सामने आया है।थाना महरुआ पुलिस ने एक बार फिर विभाग को शर्मसार किया ।वारदात के संबंध में पूछताछ के दौरान पुलिस ने एक युवक को थाने पर लाकर बेरहमी से पीटने लगी, युवक अपने आप को बेकसूर होने का रो- रोकर दुहाई देता रहा, पर पुलिस ने उसकी एक न सुनी और खंभे से बांधकर पट्टे से लगातार पीटती रही। पुलिस की पिटाई से युवक की हालत बिगड़ गयी और उसे उल्टी होने लगी। शख्स की हालत बिगड़ता देख पुलिस ने छोड़ दिया।
पूरा मामला आपको बताते चलें कि पीड़ित महेंद्र यादव ग्राम पतौना पोस्ट दान्दूपुर विकासखंड कटेहरी तहसील अकबरपुर थाना महरुआ का मूल निवासी है विपक्षी हरिलाल पाल अपने पाटीदारों के साथ एक राय होकर गांव के सार्वजनिक रास्ते पर दीवार खड़ी कर बंद करा दिया था जिसकी शिकायत एसडीएम को की गई थी इसके बाद कानूनगो लेखपाल महरुआ संयुक्त पुलिस टीम के साथ दीवार को गिराया गया
पीड़ित महेंद्र यादव ने बताया कि फिर कुछ दिन बीते ही दबंग विपक्षी गण राजेश पाल, पुत्र स्वर्गीय राम अजोर पाल, राम अवध पाल, पुत्र स्वर्गीय झपसी पाल, हौसला पाल, जग्गी पाल अपनी दबंगई के बल पर फिर सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया जिसकी शिकायत पर महरुआ थानाध्यक्ष ने कहा कि कुछ नहीं हो सकता।
पीड़ित महेंद्र यादव ने महरुआ थाने के दरोगा चंद्रभान सिंह पर विपक्षी से पैसे लेकर काम करने का आरोप लगाया है कि वीरेंद्र कुमार यादव को महरुआ थाने की पुलिस थाने लेकर आई मामले में पूछताछ के लिए पूछताछ के नाम पर उसकी रात में पिटाई करते रहे।इस संबंध में जब SO शंभू नाथ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है