- alpayuexpress
अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ ब्रेकिंग



जुलाई रविवार 26-7-2020
काजोल शाह - अल्पायु एक्सप्रेस
➡️दिल्ली कारगिल दिवस पर राजनाथ सिंह देंगे श्रद्धांजलि,
नेशनल वॉर मेमोरियल पर देंगे श्रद्धांजलि,
सुबह 9 बजे शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि,
CDS बिपिन रावत भी रहेंगे मौजूद।
➡️उत्तर प्रदेश में गोंडा. बस्ती, बारबंकी, बहराइच, मुरादाबाद, बिजनौर आदि इलाकों में अगले 3 घंटे में बारिश का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है।
➡️गोरखनाथ मंदिर में प्रातः भ्रमण के दौरान CM योगी ने परिसर में स्थित गौशाला में गायों की सेवा की उन्हें गुड़ और पूड़ी खिलाया साथ ही कालू ( श्वान ) को भी देखा और उसका हालचाल लिया।👇