top of page
Search
  • alpayuexpress

अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ ब्रेकिंग




अगस्त सोमवार 17-8-2020


काजोल शाह - एल्पायरु एक्सप्रेस


15 मार्च तक नन्हा बी घर आएगा .....बता दें कि सैफ अली खान चौथी बार पिता बनने वाले हैं। करीना की प्रेग्नेंसी का बयान जारी करते हुए सैफ अली खान ने लिखा था, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे परिवार में नए सदस्‍य की एंट्री होने वाली है। सभी शुभचिंतकों का साथ और प्‍यार शुक्रिया'।

🌹अगले साल बड़े भाई बन जाएंगे तैमूर..... जब उन्होंने करीना के पिता रणधीर कपूर से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा, बेबो और सैफ ने हमें इस बारे में कुछ दिनों पहले बताया। मैं बहुत खुश हूं। करीना की डिलीवरी अगले साल मार्च में हो सकती है। बता दें कि साल 2018 सितंबर में जब करीना कपूर से फैमिली प्लानिंग के लिए पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि दो साल बाद वह और सैफ दूसरा बेबी प्लान करेंगे।करीना ने कहा था कि सैफ और वह परिवार को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दो साल के बाद दोनों दूसरे बेबी की प्लानिंग करेंगे।

0 views0 comments
bottom of page