top of page
Search

गोण्डा में बच्चे के अपहरण पर अखिलेश ने सरकार को घेरा

alpayuexpress



जुलाई शनिवार 25-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


कहा, बच्चों की सुरक्षा न कर पाने वालों को सत्ता में रहने का हक नहीं


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोंडा में व्यवसायी के पांच साल के पौत्र के अपहरण को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार शाम किए ट्वीट में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार यदि उत्तर प्रदेश के बच्चों की रक्षा नहीं कर सकती तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि कानपुर के बाद अब गोंडा में व्यापारी के बच्चे के अपहरण की खबर से उत्तर प्रदेश की जनता में आक्रोश फैल गया है। लगता है कि अपराधियों ने एनकाउंटर करने वाली सरकार का ही एनकाउंटर कर दिया है। सपा अध्यक्ष कानून व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से यूपी सरकार पर हमलावर हैं। इसके पहले उन्होंने कानपुर अपहरण कांड और गाजियाबाद में पत्रकार हत्याकांड को लेकर भी सरकार पर तीखा हमला बोला था।

1 view0 comments

Comments


bottom of page