top of page
Search
  • alpayuexpress

ठंड बढ़ते ही गाजीपुर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, लॉकडाउन में मिली थी बड़ी राहत

ठंड बढ़ते ही गाजीपुर में खतरनाक स्तर पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, लॉकडाउन में मिली थी बड़ी राहत


नवम्बर सोमवार 9-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



गाजीपुर। क्षेत्र में मौसम में ठंड बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण भी चिंताजनक स्थिति में पहुंच गयी है। शुक्रवार की सुबह वायु प्रदूषण का स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर से गंभीर स्तर 350 तक पहुंच गया। इस समय सुबह शाम पारा नीचे लुढ़क कर 20 से नीचे आ जा रहा है और सड़कों पर बेतहाशा गाड़ियों से उड़ रही धूल और ईंट भट्ठों की वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर तक बढ़ जा रहा है। कोरोना काल में जब लॉक डाउन लगाया गया था तो उस समय एक्यूआई 140 के आसपास रहता था। वायु प्रदूषण के कारण वरिष्ठ नागरिकों सहित वृद्ध, बीमार और गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं। प्रदूषण का जो स्तर है इसमें ऑक्सीजन की कमी होती है और धीरे-धीरे इंफेक्शन, ब्रॉनकाइटिस की बीमारी बढ़ने लगती है। जिससें आंख में जलन, सांस लेने में तकलीफ आदि की समस्या बढ़ जाती है। इस प्रदूषण के स्तर यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 0-50 के बीच बेहतर, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच सामान्य, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

0 views0 comments
bottom of page