top of page
Search
  • alpayuexpress

त्रेता के बाद अब कलयुग में खत्म हुआ प्रभु श्रीराम का वनवास, 5 अगस्त को दीपोत्सव मनाकर पूरे गांव को क




जुलाई शनिवार 25-7-2020


शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस


दुल्लहपुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आगामी 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के दिन क्षेत्र में दीपोत्सव मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए बद्दोपुर जागरूक मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि जिस तरह से त्रेतायुग में वनवास खत्म होने पर श्रीराम के आने पर पूरी अयोध्या को दीप से सजाकर दीपोत्सव मनाया गया था, उसी तरह से प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर वनवास खत्म होकर मंदिर बनने के पहले दिन पूरे गांव में दीपोत्सव मनाया जाएगा। कहा कि हम धरती के सबसे खुशकिस्मत संतति में से हैं, जिन्हें सदियों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण देखने का अवसर मिला है। सदियों के बाद अयोध्या में रामलला का मंदिर मूर्त रूप लेने जा रहा है। उस दिन को हम पूरे उत्साह के साथ दीपोत्सव के रूप में मनाएंगे। ये दीप श्रृंखला राम जानकी मंदिर से शुरू होकर पूरे गांव को रोशन करेगी।

0 views0 comments
bottom of page