सामाजिक कार्यकर्ता के निधन के बाद परिवार को संभालने को बढ़े कई हाथ, किसी ने ली बेटे के पढ़ाई की तो किस
- alpayuexpress
- Nov 8, 2020
- 2 min read
सामाजिक कार्यकर्ता के निधन के बाद परिवार को संभालने को बढ़े कई हाथ, किसी ने ली बेटे के पढ़ाई की तो किसी ने ली बेटी की जिम्मेदारी
नवम्बर शनिवार 7-11-2020
किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस

कर्नलगंज। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व सबके सुख दुःख के साथी कहे जाने वाले ईमानदारी के प्रतीक स्व. संतोष मौर्य के निधन पर शनिवार को गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित सनराइज गार्डेन में अनुभूति ट्रस्ट द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन व स्वभाव के बारे में अपने अपने विचार रखे। स्व. मौर्य के परिजनों को सांत्वना देते हुए पूर्व नपाप अध्यक्ष व वर्तमान प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन ने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे आप लोगों द्वारा परिवार के प्रति दी जाएगी उसको शत प्रतिशत पूरा करूंगा। प्रतिष्ठित व्यवसाई अरुण कुमार वैश्य ने उनके बेटे की पढ़ाई में आने वाला पूरा खर्च उठाने की घोषणा की। वहीं पूर्व सभासद हेतराम मौर्य ने भी उनकी एक बेटी की पूरी जिम्मेदारी ली। अध्यक्षता कर रहे अनुभूति ट्रस्ट के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि लोगों के सहयोग से स्व. संतोष की पत्नी के नाम जनवरी माह में पांच लाख रूपयों की एफडी करवाई जाएगी, जिससे मिलने वाले मुनाफे से उनका पारिवारिक ख़र्च चल सकेगा। कहा कि जिसके लिए लोगों द्वारा कुछ सहयोग किया गया है लेकिन वो अभी कम है और उसे दिसंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। अंत मे दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर अब्दुल गफ्फार, डॉ अवधेश गोस्वामी, शैलेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र विक्रम तिवारी, अल्ताफ, केडी सिंह, राजन मिश्रा, इफ्तेखार अंसारी, इंद्रदेव शुक्ला, सभासद परवेज आलम, मो साबिर, जमील राईनी, अब्दुल अजीज, डॉ अरुण कुमार सिंह, अरुण कुमार वैश्य, मुजीब सिद्दीकी, हाजी वसीम अहमद आदि रहे। संचालन संयुक्त रूप से मसरूफ अंसारी व सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने किया।
Comments