- alpayuexpress
गोवंशों की खराब दशा की जानकारी पाकर अस्थाई गो-आश्रय स्थल पर धमके एसडीएम, फटकार लगाकर दिए जरूरी निर्द

जुलाई बुधवार 29-7-2020
अभिनंदन वर्मा ब्यूरो चीफ, गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश -अल्पायु एक्सप्रेस
जमानियां। स्थानीय नगर के पशु चिकित्सालय में बनाये गये अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का उपजिलाधिकारी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोवंशों को हो रही परेशानी के बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिये। गोवंश आश्रय स्थल पर शेड न होने के अलावा परिसर में बारिश के वजह से कीचड़ हो जाने से गोवंशो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर के इस अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल में कुल 109 गोवंश रखे गये है। जिसमें से 84 नर गोवंश और 25 मादा गोवंश है। इस आश्रय स्थल में गोवंशों के लिए शेड सहित पानी आदि की समुचित व्यवस्था न देख उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने फटकार लगायी और कड़े निर्देश दिये। उन्होंने परिसर में जिस जगह पर कीचड़ हो गया है वहां राबिश गिरवाने सहित अतिरिक्त शेड बनवाने के निर्देश दिये। कहा कि हर हाल में गोवंशो को शेड और बैठने के लिए सूखा स्थान मुहैया कराया जाए। कहा कि गायों के लिए पर्याप्त शेड नहीं है जिससे खुले आसमान के नीचे पशु टहलते रहते है। वहीं लगातार हो रही बारिश गोवंशों के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है। डा. अरूण कुमार ने बताया कि गोवंशों का स्वास्थ्य न बिगड़े इसके लिए सुबह शाम पशुओं की जांच की जाती है। लेकिन परिसर में कीचड़ हो जाने से कुछ परेशानी आ रही है। कोतवाल राजीव कुमार सिंह, संजय कुमार आदि रहे।