top of page
Search
  • alpayuexpress

कोरोना मरीज मिलने के बाद सील हुआ एरिया, एलआईसी भवन को भी कराया गया बंद



जुलाई बुधवार 29-7-2020


अभिषेक राज किशोर पाल , ( जखनिया/गाजीपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित जखनियां गोविंद व सलेमपुर बहादुर में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मरीज के घर से 250 मीटर के एरिया को सील करते हुए वहां आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही सलेमपुर में सभी दुकानों के साथ ही एलआईसी की सेटेलाइट शाखा को भी 2 दिनों के लिए बंद करा दिया गया है। एसडीएम सूरज यादव ने बताया कि एलआईसी की शाखा के मकान मालिक व उनके पुत्र सहित दो अन्य का व्यवसाय भी उसी भवन में होने के चलते पूरे भवन की सभी दुकानों, कार्यालयों व एटीएम को दो दिनों के लिए बंद कराया गया है। कहा गया है कि उक्त स्थान को बिना सेनेटाइज किए न खोला जाए। साथ ही खुलने के बाद आने जाने वालों को सख्ती के साथ मास्क लगाकर व सेनेटाइज करके ही अंदर जाने का निर्देश दिया है। बताया कि शाखा में सफाई रखने की पूरी जिम्मेदारी शाखा प्रबंधक की होगी।

0 views0 comments
bottom of page