top of page
Search
  • alpayuexpress

दिवाली के बाद भी इतने दिन बंद रहेगी बैंक, जानिए नवंबर में बैंक कितने दिन रहेगी बंद, देखें लिस्ट

दिवाली के बाद भी इतने दिन बंद रहेगी बैंक, जानिए नवंबर में बैंक कितने दिन रहेगी बंद, देखें लिस्ट


नवम्बर रविवार 15-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



दिल्ली। बैंक से जुड़ा कोई काम है तो त्योहारी सीजन में बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। जिससे आपको बैंक जाकर परेशान न होना पड़े, आपको बता दें दिवाली के बाद भी लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। दिवाली के अगले दिन भी बैंक लगातार कई दिन बंद रहेंगे। बता दें 15 नंवबर को रविवार को पूरे देशभर में बैंकिग कामकाज नहीं होंगे। इसके अलावा 16 नवंबर को भैयादूज है, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे।


नवंबर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक


15 नवंबर- रविवार (सभी जगह)

16 नवंबर- दिवाली (बलिप्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती, विक्रम संवत् न्यू ईयर डे (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरू, गैंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर)

17 नवंबर- लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चक्कौबा (गंगटोक, इम्फाल)

18 नवंबर- छठ पूजा (गंगटोक)

20 नवंबर- छठ पूजा (पटना, रांची)

21 नवंबर- छठ पूजा (पटना)

22 नवंबर- रविवार (सभी जगह)

23 नवंबर- Seng Kutsnem (शिलॉन्ग)

28 नवंबर- चौथा शनिवार (सभी जगह)

29 नवंबर- रविवार (सभी जगह)

30 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा (आइजवाल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर)


इन छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं।

6 views0 comments
bottom of page