top of page
Search
  • alpayuexpress

आखिर गाजीपुर जिले में पुलिस और कानून व्यवस्था का डर अपराधियों में क्यों कम हो रहा हैबड़ी खबर : कान




जुलाई मंगलवार 28-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


आखिर गाजीपुर जिले में पुलिस और कानून व्यवस्था का डर अपराधियों में क्यों कम हो रहा है


बड़ी खबर : कानपुर के बिकरू के बाद अब गाजीपुर में पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला, असलहा लहरा रहे अपराधी को कब्जे से छुड़ाने के लिए उसके परिजनों ने किया पुलिस टीम पर हमला, 3 पुलिसकर्मी घायल



गाजीपुर। नगसर थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की दबंगई इस कदर दिखी कि पुलिस को भी एकबारगी उसके आगे घुटने टेकने पड़े। मामला नगसर के नूरपुर गांव का है। जहां पर कानपुर के बिकरू जैसी घटना की शुरूआती कड़ी तब देखने को मिली। जब क्षेत्र में खुलेआम असलहा लहराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर परिवार के लोगों ने हमला बोल दिया। जिसमें 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर परिवार द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने के बाद बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गया। इस मामले में पुलिस ने 9 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। नूरपुर गांव निवासी राजन पांडेय उर्फ झनकू रविवार की देरशाम हाथों में अवैध रूप से 3 असलहे लेकर लहराते हुए लोगों को धमका रहा था। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसे साथ ले जाने लगे। इस बीच मामले की सूचना मिलते ही बदमाश के परिजन वहां पहुंच गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें पुलिसकर्मी अनुज कुमार, सूरज कुमार व राजकिशुन घायल हो गए। इधर परिजनों द्वारा पुलिस पर हमला किए जाने के बाद मौका पाकर बदमाश राजन असलहा फेंककर मौके से फरार हो गया। इधर पुलिस टीम पर हमला होने व घायल होने की बात जानकर पूरे महकमे के हाथ पांव फूल गए और उन्हें कानपुर के बिकरू की घटना याद आ गई। इसके बाद मौके पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा जमानियां, गहमर, दिलदारनगर व सुहवल थाने की पूरी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना में शामिल अजय पांडेय, सुशील, कमलेश, उपेंद्र, इंद्रजीत, विक्की, निर्भय, विशाल आदि को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

0 views0 comments
bottom of page