नवम्बर सोमवार 30-11-2020
वाराणसी बड़ागांव ब्लॉक मुख्यालय पर रविवार को आयोजित सामूहिक बिवाह योजना के कार्यक्रम में पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। l सामूहिक विवाह के माध्यम से जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गरीब कन्याओं का विवाह कराने का उद्देश्य वर-वधू एवं उनके परिवार को यह एहसास कराना है कि सरकार "सबका साथ ,सबका विकास ,और सबका विश्वास "की दिशा में प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर अग्रसर है l
Kommentare