top of page
Search
  • alpayuexpress

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे हवाला कारोबार के आरोपी


लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे हवाला कारोबार के आरोपी


जुलाई गुरुवार 23-7-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के धनतिया गांव से गिरफ्तार आरोपियों के पास से जो गाड़ियां बरामद हुईं उन्हें देखकर किसी की भी आंखे फटी की फटी रह जाएंगी। लग्जरी कारों का कलेक्शन देखकर अफसर भी उनके रहन-सहन और शौकीनी देखकर चकित रह गए। मामला अभी यहीं नहीं खत्म होता है। छानबीन के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई अहम चीजें भी पुलिस को हाथ लगी हैं। बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी के गांव धतिया में दबिश के दौरान पकड़े लोगों और उनके पास से बरामद हुई चीजों का एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने खुलासा गया। उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान पुलिस ने हवाला सरगना के आरोपी जमशेद और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि उनके पास से कई लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई हैं। जिसमें मर्सडीज, सुजुकी की बलेनो, स्विफ्ट डिजायर, दो मारुति वैगन-आर, गलेन्जा टोयोटा जैसी छह लग्जरी कार शामिल हैं। साथ ही एक बुलेट भी पुलिस को मिली है। इसमें से मर्सडीज कार हरियाणा नंबर की है। बाकी की गाड़ियां यूपी के नंबरों पर चल रही थीं। आरोपियों के पास से सैकड़ों सिम कार्ड, महंगे मोबाइल फोन और कई बैंकों की पासबुक के अलावा एटीएम बरामद हुए हैं।

1 view0 comments
bottom of page