top of page
Search
  • alpayuexpress

आरोप: मै ब्राह्मण हूँ इसलिए मुझे फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है, हो सकती हैं मेरी हत्या




अगस्त शुक्रवार 14-8-2020


रामबाबू सेठ , ब्यूरो चीफ ( भदोही-खमरिया ) -अल्पायु एक्सप्रेस


भदोही । जनपद भदोही के ज्ञानपुर से विधायक बाहुबली नेता विजय मिश्रा का आरोप है कि मै ब्राह्मण हूँ इसलिए इस सरकार में मुझे परेशान किया जा रहा है। गोपीगंज थाने की पुलिस कभी भी मेरी और मेरे परिवार के लोगों की हत्या करा सकती है ऐसा संकेत सूत्रों से मिला है।

विधायक श्री मिश्रा ने आज मीडिया के समक्ष अपना बयान दिया कि मै चार बार से लगातार विधायक हूँ, हमारी पत्नी एम एल सी है हमारा परिवार राजनैतिक परिवार है पुलिस हमारे पुत्र एवं बहू सहित हमारे उपर फर्जी मुकदमा लाद रही है और दबाव देकर सीजेएम कोर्ट में हमारे खिलाफ 164 के तहत बयान भी करा रही है।


आगे पंचायत का चुनाव है इस लिए हमें कभी भी गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल दिया जा सकता है ताकि वाराणसी के किसी माफिया को पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया जा सके हमारे खिलाफ हर तरह की साजिश की जा रही। इस पूरे घटना के पीछे विधायक मिश्रा ने सरकार को माना है।

0 views0 comments
bottom of page