top of page
Search
  • alpayuexpress

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में जौनपुर का एक लाल शहीद हो




अगस्त गुरुवार 13-8-2020


अनिल सैनी , ( जौनपुर ) पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस


जौनपुर जिले के सिरकोनी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इजरी निवासी कांता यादव के पुत्र जिलाजीत यादव (25) पुलवामा में मंगलवार की रात आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए है..

जवान आरआर 53 बटालियन में सिपाही के पद पर तैनात थे..

मंगलवार की रात 2 बजे पुलवामा में हुई मुठभेड़ में वह शहीद हो गए..उनके एक साथी को भी गोली लगी है..

इस मुठभेड़ में एक आतंकी को भी मार गिराया है..

सुबह जवान के शहादत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया..

जिलाजीत की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी..उनका एक साल का बेटा भी है..

वहीं, शहीद के पिता का दो वर्ष पहले निधन हो गया था..जिलाजीत अपने पिता के इकलौते बेटे थे..

..

भारत के वीर शहीद को शत्-शत् नमन...

1 view0 comments
bottom of page