top of page
Search
  • alpayuexpress

शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग, जिंदा जल मरी भैंस

शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग, जिंदा जल मरी भैंस


नवम्बर मंगलवार 17-11-2020


किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस



बहरियाबाद। थाना क्षेत्र के उकरावं में शनिवार की रात शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग जाने से भैंस जिंदा जल गई। गांव निवासी गुलाब गोंड शनिवार की रात परिवार संग घर में सोए थे और उनकी भैंस बाहर छप्पर में बंधी थी। इस बीच करीब डेढ़ बजे छप्पर के पास से गुजरे बिजली के पोल से लटके तारों में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी छप्पर पर गिरी और आग लग गई। जब तक कोई बचाता, भैंस जिंदा जलकर मर गई। अगले दिन सूचना पर पहुंचे हलका लेखपाल रमाशंकर सिंह ने रिपोर्ट भेजी।

0 views0 comments
bottom of page