top of page
Search
  • alpayuexpress

तालाब में डूबने से एक किसान की मौके पर मौत



अगस्त सोमवार 17-8-2020


शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस


मरदह गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कछुहरा गांव में तालाब में डूबने से एक किसान की मौत।मालूम हो कि कछुहरा गांव निवासी लछुमन यादव 50 वर्ष पुत्र स्व.सखरज यादव रविवार की सुबह दस बजे अपने घर से एक किलोमीटर दूर सिवान में स्थित खेत में धान में लगे हरे घास को काटने के लिए निकले थे।काफी देर बाद जब घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश जारी कि तो देखा कि खेत के बगल में स्थित गहरे तालाब में वह औधें मुंह गिरे हुए हैं।बाहर निकालकर आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह पहुँचें जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।इस खबर की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया वही दूसरी ओर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

1 view0 comments
bottom of page