95 बटालियन सीआरपीएफ के कैंप में स्कूल वाहन की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात जवान की हुई मौत।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- वाराणसी में सोमवार सुबह पहड़िया मंडी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ के कैंप में स्कूल वाहन की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात जवान की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कूल ब में अचानक ब्रेक फेल हो गया और गेट पर खड़े जवान को रौंदते हुए बस पिलर से टकराकर रुकी। जवान को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।गाजीपुर जिले के बल्लीपुर बिरनो निवासी वंशराज सिंह (45) 95 बटालियन सीआरपीफ में तैनात थे। कुछ महीने पहले उनका तबादला वाराणसी में हुआ था और परिवार के लोग गाजीपुर शहर स्थित काली धाम कालोनी में आवास में रह रहे थे। जवान वंशराज सिंह की सोमवार सुबह उनकी ड्यूटी गेट पर गार्ड के रूप में लगी थी। बटालियन की स्कूल बस कैंपस के बच्चों को लेकर जा रही थी, बस की रफ्तार भी तेज थी। गेट पर पहुंचते ही बस का ब्रेक फेल हो गया चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बस ने गेट पर तैनात सीआरपीएफ जवान को चपेट में ले लिया।
Comments